Advertisement

Business Idea: एक लाख इनवेस्‍टमेंट कर कमाए हर महीने 10 लाख, जाने ब‍िजनेस प्‍लान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Account Join Now
Advertisement
Advertisement

नई दिल्ली :- अगर आप भी कम पैसा इन्वेस्ट (Investment) करके कोई अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो, यह खबर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगी. आज हम आपको ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में बताएंगे, जिसमें आप कम लागत लगाने के साथ ही कमाई भी शानदार तरीके से कर सकते हैं. बिजनेस के एक्सटेंशन के आधार पर आप एक समय ₹1000000 महीना तक भी कमा सकते हैं. आजकल बाजार में इस चीज की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. शायद इस लो कॉस्ट बिजनेस की परफॉर्मेंस पर आपको पहले यकीन न हो लेकिन बिजनेस शुरू करने के बाद होने वाले मुनाफे से आपको बहुत खुशी होगी.

Advertisement

Free Sauchalay Online Registration 2024: फ्री शौचालय के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया मिलेंगे इतने रुपए

आपको हो सकता है 10 गुना तक फायदा

जिस बिजनेस के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वह बिजनेस मशरूम की खेती का है. मशरूम की खेती वाला बिजनेस बहुत ही मुनाफे वाला बिजनेस है. इसमें लागत के 10 गुना तक आपको फायदा हो सकता है. मतलब अगर आप ₹100000 लगाकर इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको ₹1000000 तक की कमाई हो सकती है. पिछले कुछ सालों में देखा जा रहा है कि मशरूम की डिमांड बहुत बढ़ गई है. आइए जानते हैं कि आपको मशरूम की खेती के लिए क्या-क्या करना होगा.

40 से 50 दिन के अंदर तैयार हो जाता है मशरूम

Advertisement

आज के दौर में रेस्टोरेंट में खाना हो या पार्टी हो सबसे ज्यादा डिमांड बटन मशरूम की है. इस मशरूम को तैयार करने के लिए गेहूं या चावल के भूसे को कुछ केमिकल्स के साथ मिलाकर कंपोस्ट खाद (Compost Manure) तैयार की जाती है. कंपोस्ट खाद तैयार होने में महीने भर तक का समय लगता है. उसके बाद किसी सरफेस पर 6 से 8 इंच मोटी परत बिछाकर मशरूम के बीजों को बोया जाता है. बीज को कंपोस्ट से ढक दिया जाता है. बोने के 40 से 50 दिन के बाद ही मशरूम तैयार हो जाते हैं और इन्हें काट कर बिक्री की जा सकती है. मशरूम की खेती के लिए आप को शेड वाली जगह की जरूरत होती है.

Advertisement
Haryana RTE Admission 2024

मशरूम की खेती के लिए कितना करना होगा इन्वेस्टमेंट

Advertisement

अगर आप भी मशरुम का बिजनेस (Business) करना चाहते हैं तो मशरूम की खेती ₹100000 से शुरू करके आप अच्छा खासा मुनाफा (Profit) कमा सकते हैं .1 किलो मशरूम की पैदावार पर आप 25 से ₹30 खर्च करते हैं. बाजार में यह ढाई सौ से ₹300 किलो तक बिकता है. अगर आप अपने मशरूम को बड़े होटल (Hotel) या रेस्टोरेंट में सप्लाई (Supply) करते हैं तो अच्छी क्वालिटी के मशरूम पर ₹500 प्रति किलो तक का दाम भी आपको मिल जाता है.

Advertisement
DSSC Vacancy 2023

Hi, my name is Rohit Kumar, and I’m the Founder & Editor of HaryanaDCRateJob.com. I started this platform in 2021 with a clear vision — to make government and private job updates in Haryana easily accessible to everyone. As we all know, finding a government job today is quite challenging. Back in 2020–21, there was very little authentic information available about Haryana DC Rate recruitments. To solve this problem and help job seekers, I created HaryanaDCRateJob.com, a reliable portal that provides accurate, timely, and detailed updates about all DC Rate jobs, government vacancies, and private opportunities across Haryana. My goal is to make sure that every deserving candidate gets the right job information at the right time — without confusion or delay.

Leave a Comment