LIC Policy Alert: LIC होल्डर 31 मार्च से पहले कर लें ये काम, नहीं तो हो पड़ जाएंगे लेने के देने

   

नई दिल्ली :- अगर आप सब ने भी अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं करवाया है तो जल्द से करवा लीजिए. क्योंकि सरकार द्वारा आखिरी तारीख फिर से बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी है. बाजार नियामक सेबी ने भी ऐसा ही नियम बनाया है और निवेशकों से अपने पैन को आधार से Link करने को कहा गया है. इसी तरह एलआईसी ने भी नया रुल निकाला है, जिसमें एलआईसी को Pan Card से लिंक करवाना जरूरी है. सरकार द्वारा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको टैक्स में कोई भी छूट नहीं मिलेगी. इसीलिए 31 मार्च 2023 से पहले आप ऑनलाइन भी अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करवा सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करवाना हुआ अनिवार्य

अगर आप सब ने भी अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं करवाया है तो जल्द से करवा लीजिए क्योंकि सरकार द्वारा आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 कर दी है बाजार नियामक सेबी ने भी ऐसा ही नियम बनाया है और निवेशकों से अपने पैन को आधार से लिंक करने को कहा गया है इसी तरह एलआईसी ने भी नया रुल निकाला है, जिसमें एलआईसी को पैन से लिंक करवाना जरूरी है. भारत सरकार काफी समय से आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंग करने की डेडलाइन जारी कर रही है इसके बावजूद भी बहुत से लोगों ने अपने पैन कार्ड को अभी तक आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं करवाया है अगर आपने भी अभी तक पॉलिसी को पेन से लिंक नहीं करवाया है तो आप इसे आप घर बैठे ऑनलाइन करवा सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा प्रोसीजर.

एलआईसी पॉलिसी होल्डर अलर्ट

  • एलआईसी की साइट पर जाकर नीतियों की सूची के साथ पेन की पूरी डिटेल प्रदान करें
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालें मोबाइल नंबर पर एलआईसी द्वारा एक ओटीपी भेजा जाएगा उसे दर्ज करें
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको मैसेज मिलेगा की रजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट सक्सेसफुल
  • अब आपका पैन पॉलिसी के साथ लिंक हो गया है

घर बैठे कैसे चेक करें पॉलिसी का स्टेटस

अब आप घर बैठे एलआईसी की ऑनलाइन स्थिति को आधारित वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर जाकर देख सकते हैं. यहां का स्टेटस जानने के लिए पहले आप का रजिस्ट्रेशन करना होगा. यहां पर रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी फीस नहीं देनी होगी, केवल आपको अपनी जन्मतिथि, नाम, पॉलिसी नंबर दर्ज कराना होगा. एक बार रजिस्टर होने के बाद आप कभी भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको कोई भी जानकारी चाहिए है तो आप 022 6827 6827 इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप 9222492224 LICHELP<पॉलिसी नंबर> लिख कर भी मैसेज कर सकते हैं. इस मैसेज को भेजने में कोई पैसा नहीं लगेगा.

s.m.s. से जानकारी कैसे प्राप्त करें

आप अपने मोबाइल से s.m.s. भेजकर भी पॉलिसी की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको 56677 पर एसएमएस करना होगा. अगर आप अपनी पॉलिसी की प्रीमियम के बारे में जानना चाहते तो आप ASKLIC लिखकर 56677 पर s.m.s. भेज दे. अगर आपकी पॉलिसी लैप्स हो गई है तो इसके लिए आपको s.m.s. में ASKLIC REVIVAL टाइप करना होगा. अब आपको अपने एलआईसी के बारे में कुछ भी जानना हो तो कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. आप सब कुछ अब अपनी फोन की सहायता से घर बैठे पता कर सकते हैं.

       
   

Hi my name is Rohit and I am the founder of haryanadcratejob.com. I started work on Haryana Haryanadcratejob.com in 2021. As you all know, getting a government job in today’s time is a very difficult task, but the information about the recruitment of Haryana DC rates in Haryana was about 1 year ago. In view of the same thing, I started the Haryanadcratejob.com portal, on which I started the work of putting information about all the Haryana DC rate jobs, government and private jobs in Haryana.

Leave a Comment