MDU ONLINE OFFLINE MODE

एग्जाम सेंटर की ईमेल आई डी जहा मेल करनी है: Click Here

Coe@mdurohtak.ac.in
Dir.dde@mdurohtak.ac.in




 

Demo Exam Sheet for Online Exam

 

इस तरह से लिख कर साथ में प्रूफ लगा कर भेजना है

इसको कॉपी पेस्ट कर लेना आपके हिसाब से

 

सेवा में

प्रधानाचार्य/डायरेक्टर जी
एबीएस कॉलेज
रोहतक

श्रीमान जी

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम राम है. मैं बीकॉम फाइनल ईयर डिस्टेंस का छात्र हूं. मैं होने वाले ऑफलाइन एग्जाम देने में असमर्थ हूं. कुछ ही दिन पहले मेरा एक सड़क दुर्घटना हो गई थी. जिसके कारण में शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं हूं. जहां पर मैं रहता हूं. यहां से मेरा एग्जाम सेंटर भी काफी दूर है. शारीरिक कमजोरी होने के कारण डॉक्टरों ने मुझे आराम करने की सलाह दी है. मैं अपने कुछ डाक्यूमेंट्स इस मेल के साथ भेज रहा हूं. कृपया आप मुझे ऑनलाइन एग्जाम देने की अनुमति प्रदान करें.

इन एग्जाम को देना मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है यदि मैं के एग्जाम नहीं देता हूं तो मेरा 1 साल भी खराब हो जाएगा. मैं इस मेल के साथ में अपनी रिपोर्ट भी अटैच कर रहा हूँ. अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द ऑनलाइन एग्जाम देने की प्रक्रिया में शामिल करें. मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा

राम
बीकॉम फाइनल ईयर
एमडीयू डीडीई स्टूडेंट
स्टूडेंट आईडी
रजिस्ट्रेशन नंबर
ऐड्रेस




 

कुछ देर बाद आपको उत्तर मिल जायेगा यदि नहीं मिले तो दोबारा मेल करो फिर भी नहीं आता है तो आप ऑफलाइन पेपर दे

18 thoughts on “MDU ONLINE OFFLINE MODE”

  1. I send a mail to GOVT. COLLEGE, JASSIA, regarding Online exam with all necessary documents fulfilling all eligible condition for online appearing in exam But they reply that i can’t give online exam. Further they didn’t specify any reason for that. Also i don’t have any of their phone number so that to contact them. Help me to short out this.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *